Type Here to Get Search Results !

आवश्यकता

जल्द लांच होने वाले न्यूज़ वेब पोर्टल के लिए ब्यूरो, कंटेंट राइटर, संवाददाता, रिपोर्टर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर आदि की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा @uddayan24@gmail.com पर भेज सकते है। ।

UPSSSCPET परीक्षा में नकल कराने वाले 12 पकड़े गए

प्रदेश के विभिन्न शहरों से सॉल्वर गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Image credit - livehindustan.com

वाराणसी एसटीएफ ने व्हाट्सएप पर नकली पेपर की उत्तरकुंजी बेचने के आरोप में नैनी से रवि प्रकाश और मनीष को गिरफ्तार किया। प्रयागराज एसटीएफ ने मंझनपुर कौशाम्बी के दुर्गादेवी इंटर कॉलेज से बिहार के सॉल्वर गैंग के पंकज, राहुल, अभिषेक सिंह और उदय शंकर को और प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने फुलवरिया स्थित न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बिहार के ही पवन रजक को पकड़ा। ये सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। वहीं, रानीगंज के नौडेरा स्थित शिवकुमारी दुबे महाविद्यालय में फर्जी आईडी के साथ बिहार के मनीष कुमार और प्रवीण पकड़े गए। वहीं, कुशीनगर में नकल कराने की शक में दो लोगों को पकड़ा गया। आयोग के सदस्य ओएन सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से निगरानी के दौरान बुद्धा इंटर कॉलेज में दो परीक्षार्थियों के पास इन दोनों को संदिग्ध स्थिति में खड़े हुए देखा गया था। दूसरी ओर एटा के क्रिश्चिन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में बिहार निवासी गोपाल को पकड़ा गया। वह मैनपुरी के अभ्यर्थी जनवेद सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। उसके विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

आयोग ने प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी आयोजित की। परीक्षा के लिए 20,72,903 ने फार्म भरा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि परीक्षा में 85 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रदेश भर के सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि आयोग में बने कंट्रोल से परीक्ष पर सीधी नजर रखी गई और जहां भी गड़बड़ी की संभावना दिखी तुरंत कार्रवाई कराई गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.