Type Here to Get Search Results !

आवश्यकता

जल्द लांच होने वाले न्यूज़ वेब पोर्टल के लिए ब्यूरो, कंटेंट राइटर, संवाददाता, रिपोर्टर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर आदि की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा @uddayan24@gmail.com पर भेज सकते है। ।

कहीं आपका भी राशनकार्ड तो निरस्त नही करने जा रहीं है योगी सरकार, राशनकार्डों की जा रही है मोनिटरिंग

Image credit - livehindustan.com

राशन कार्ड के सही पात्रो को खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण आपात्र राशन कार्ड धारकों की शासन स्तर से ही मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके बाद सरकार की ओर से लखपति किसानो की जिला स्तर पर सूची भेजी गई है। इस सूची में स्पलाई विभाग दो लाख से अधिक आय वाले किसानों को चिन्हित करेगी और इनमें 1739 किसानों का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद उनके कार्ड को निरस्त कर नये राशन कार्ड बनवाये जायेंगे।

सप्लाई विभाग के मुताबिक, जिले में लगभग 4000 नए राशन कार्ड के आवेदन लंबित हैं।  जो पुराने कार्ड निरस्त होने के बाद ही बन सकेंगे। हाल में ही शासन ने 1739 ऐसे किसानों की सूची भेजी है और उन्होंने दो लाख रुपये से अधिक का धान सरकारी केन्द्रों पर बेचा था। जबकि राशन कार्ड में एक लाख से ऊपरी आय नहीं होनी चाहिये। सरकार का मानना है कि यह किसान लखपति है और इनके राशन कार्ड का सत्यापन कर निरस्त करने की कार्रवाई की जाये तो नये कार्ड बनाये जा सकते है। वहीं सप्लाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई सालों से कार्डो का सत्यापन नहीं हुआ है। जबकी कई कार्ड आपात्र घोषित हो सकते है। सत्यापन में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जायेगा। जिनकी आये दो लाख रुपये से अधिक है। 


कुल कार्ड

791349

पात्र गृहस्थी

691926 

अंत्योदय

99423

सत्यापन को आये नाम

1739

राशन कार्ड के लंबित आवेदन

4000


डीएसओ नीरज सिंह ने बताया, शासन ने दो लाख से अधिक के धान बेचने वाले किसानों की सूची भेजी है। उन किसानों का सत्यापन राशन कार्ड से किया जाएगा। सत्यापन में किसान संपन्न पाये जाने पर कार्ड निरस्त कर लंबित आवेदनों को स्वीकृति दी जायेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.