Type Here to Get Search Results !

आवश्यकता

जल्द लांच होने वाले न्यूज़ वेब पोर्टल के लिए ब्यूरो, कंटेंट राइटर, संवाददाता, रिपोर्टर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर आदि की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा @uddayan24@gmail.com पर भेज सकते है। ।

इस महिला खिलाड़ी ने नीलाम किया Tokyo olympics में मिला silver medal

 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने वाली एक महिला एथलीट ने उसे चंद रोज बाद नीलाम कर दिया. महिला ने जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में इस मेडल को जीता था. हालांकि, उनका मेडल नीलाम (Olympic Medal Auction) करने फैसला हैरान करने वाला जरूर है, लेकिन इसके पीछे की वजह दिल जीतने वाली है. आइए जानते हैं मामला.. 

Image source : aajtak.com

जाहिर है ओलंपिक में मेडल जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन कुछ ही लोगों का ये सपना सच होता है. Tokyo Olympics 2020 में भी कई एथलीटों ने अपने इसी सपने को साकार किया. पोलैंड (Poland) की जैवलिन थ्रोअर मारिया आंद्रेजक (Javelin Thrower, Maria Andrejczyk) भी उनमें से एक हैं.

कैंसर से उबरकर 25 वर्षीय मारिया आंद्रेजक ने टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. लेकिन कुछ ही दिनों के अंदर उन्होंने अपने इस पहले ओलंपिक मेडल (Olympic Medal) को नीलाम कर दिया. 

मारिया ने एक बच्चे के इलाज की खातिर फंड जुटाने के लिए अपने ओलंपिक मेडल को ऑनलाइन नीलाम किया है. इससे उन्होंने बड़ी धनराशि जुटाई, जो पोलैंड के 8 महीने के बच्चे मिलोश्क मलीसा (Miłoszek Małysa) के इलाज में खर्च होगी. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलोश्क को दिल की गंभीर बीमारी है और उसका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में हो सकता है. बताया गया कि बच्चे के इलाज के लिए करीब 2.86 करोड़ रुपये की जरूरत है. ऐसे में इसके लिए फंडरेजर चलाया जा रहा है. 

जब इस बात की खबर मारिया को लगी तो उन्होंने बिना देर किये इस मुहिम को मदद करने का फैसला ले लिया. उन्होंने अपने Facebook पोस्ट पर लिखा कि वो इसके लिए अपनी ओर से मदद के तौर पर Olympic Medal नीलाम कर रही हैं. 

उनके मेडल की ऑनलाइन करीब 92 लाख 85 हजार रुपये की बोली लगाई गई. मारिया ने बोली के साथ ही अपनी ओर से मेडल को दान कर दिया, जिससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये जुटाए जा सके. 

मारिया कहती हैं कि "मेडल केवल एक वस्तु है, लेकिन यह दूसरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इस सिल्वर को एक कोठरी में जमा करने के बजाय इससे किसी की जान बचाई जा सकती है. इसलिए मैंने बीमार बच्चे की मदद के लिए इसे नीलाम करने का फैसला किया.” खास बात यह है कि रकम जुटाने के बाद बोली जीतने वाली कंपनी ने मारिया को उनका ओलंपिक मेडल वापस लौटा दिया. 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.