Type Here to Get Search Results !

आवश्यकता

जल्द लांच होने वाले न्यूज़ वेब पोर्टल के लिए ब्यूरो, कंटेंट राइटर, संवाददाता, रिपोर्टर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर आदि की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा @uddayan24@gmail.com पर भेज सकते है। ।

जेल में बंद कैदियों को पढ़ाएंगे अध्यापक, बेसिक शिक्षा विभाग करेगा अध्यापकों की तैनाती

image - dnaindia.com 


सहारनपुर - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर से निर्देश मिले हैं कि जेल के बंदियों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को तैनात किया जाना है। इसी क्रम में सहारनपुर की जेल के बंदियों को पढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग टीचर तैनात करेगा। बंदियों को पढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं से सहमति मांगी है। सहमति देने वाले शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर जेल में कैदियों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार ने सहारनपुर के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।

teachers will teach prisoners in jail
कैदियों को सही रास्ते पर लाने के लिए सरकार ने की है पहल
जेल में सजा काट रहे कैदियों को शिक्षित कर सही मार्ग पर लाने के लिए सरकार ने ये पहल की गई है। कारागार एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश मुख्यालय द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को इस बाबत पत्र लिखा गया था। बेसिक शिक्षा विभाग से अनुरोध किया गया था कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर जेल में पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाए।
इसी आधार पर शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को जेल में तैनात करने जा रहा है। मुख्यालय स्तर से मिले दिशा-निर्देशों के तहत बीएसए ने इस बाबत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के पत्रिका हवाला देते हुए बीएसए ने इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसी आधार पर जिले के शिक्षकों से सहमति मांगी है। सहमति देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्ति पर जेल में जाकर कैदियों को पढ़ाएंगे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.