Type Here to Get Search Results !

आवश्यकता

जल्द लांच होने वाले न्यूज़ वेब पोर्टल के लिए ब्यूरो, कंटेंट राइटर, संवाददाता, रिपोर्टर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर आदि की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा @uddayan24@gmail.com पर भेज सकते है। ।

सहारनपुर के एक किसान के खेत मे गिरे गुब्बारे ने मचाई खलबली

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दूसरे दिन यानी सोमवार को एक उड़ता हुआ गुब्बारा आया और एक किसान के खेत में गिर गया इस गुब्बारे को देखते ही आसपास के किसानों में खलबली मच गई।


Image source : amar ujala


Balloon written I love you fell in the field of a farmer of Saharanpur

मामला सोमवार करीब शाम 5:15 बजे का है

नानौता थाना क्षेत्र के गांव चोरा-काशीपुर मार्ग पर काशीपुर निवासी सुभाष राणा की खेत है करीब 1 फुट लंबाई चौड़ाई वाला रंगीन गुब्बारा आकर सुभाष के धान के खेत में गिर गया।

खेतों में काम कर रहे किसान सुभाष रणदीप संजू अनिल ने बताया कि पहले तो यह गुब्बारा बहुत ऊंचाई पर उड़ रहा था कुछ ही देर में यह गुब्बारा एकाएक उनके खेत में आ गिरा जब उन्होंने इस गुब्बारे के पास जाकर देखा तो उसको बारे पर आई लव पाकिस्तान लिखा था गुब्बारा पाकिस्तान के झंडे वाले रंग का था जिसको देखते ही किसानों में खलबली मच गई। किसानों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को देने का प्रयास किया लेकिन डायल 112 पर संपर्क नहीं हो पाया

किसानों ने बताया कि गुब्बारे को संदिग्ध मानते हुए उसको उठाने का प्रयास भी नहीं किया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। दूर-दूर से आकर गुब्बारे को देखने वालों का हुजूम जुड़ गया।

इस मामले में सहारनपुर पुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और यह भी पता किया जाएगा कि यह कहाँ से आया है और इसको किसने उड़ाया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.